The Dhingra Family Foundation - Hindi Chetna launched their first literature awards in 2014 at the Scarborough Civic Center, Ontario, Canada on July 26, 2014. Three renowned writers: Prof. Harishankar Adesh, Mr. Mahesh Katare, and Dr.Sudershan Priyadarshani were given certificates by Canadian government members of parliament as well as plaques, cash awards, shawls & shreeefal by Hindi Chetna editorial board and Dhingra family foundation board members.Two new books: 1) Sarakti Parchian ( Poetry book) and 2) Kunkhan Aapoon Bhoomi ( Asami translation of her story book " Kaun See Jamin Apni") of the editor of Hindi Chetna, Dr. Sudha Om Dhingra, were also launched at the award ceremony.

 

ढींगरा फ़ेमिली फ़ाउण्डेशन-हिन्दी चेतना अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह टोरेण्टो ( कैनेडा) में आयोजित

       ढींगरा फ़ेमिली फ़ाउण्डेशन-हिन्दी चेतना अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह स्कारबरो सिविक सेण्टर , काउन्सिल चैम्बर्स ,ओण्टेरियो कैनेडा 26 जुलाई , 2014 को आयोजित हुआ । इस समारोह में ,समग्र साहित्य अवदान हेतु वरिष्ठ साहित्यकार प्रो हरिशंकर आदेश ,कथा सम्मान( उपन्यास-कामिने काय कान्तारे) के लिए श्री महेश कटारे तथा कथा सम्मान( कहानी-संग्रह –उत्तरायण) हेतु सुदर्शन प्रियदर्शिनी को सम्मानित किया गया।इसी कार्यक्रम में डॉ सुधा ओम ढींगरा के कविता संग्रह ( सरकती परछाइयाँ),कौन –सी ज़मीन अपनी( कहानी-संग्रह) के असमिया अनुवाद(कुनखन आपून भूमि) का विमोचन किया गया ।इस अवसार पर हिन्दी चेतना के मुख्य सम्पादक श्री श्याम त्रिपाठी, ढींगरा फ़ाउण्डेशन की उपाध्यक्ष डॉ. सुधा ओम ढींगरा तथा हिन्दी चेतना के सह सम्पादक सर्वश्री रामेश्वर काम्बोज’हिमांशु’, पंकज सुबीर और अभिनव शुक्ल उपस्थित थे ।
       स्कारबरो सिविक सेण्टर में आयोजित एक गरिमामय समारोह में वर्ष-2013 के सम्म्मान प्रदान किए गए । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथिगण श्री बास बाल किशोर ( एम पी पी), श्री रेमण्ड चो ( काउन्सलर-टोरन्टो), श्री जो ली(काउन्सलर- मार्ख़म), सुश्री मित्ज़ी हन्टर( वित्त सहायक राज्य मन्त्री) उपस्थित थे । तीनों सम्मानित रचनाकारों को शाल , श्रीफल , सम्मान –पत्र, स्मृति-चिह्न एवं सम्मानराशि स्वरूप 500 डालर भेंट किए गए। इस अवसर पर ऑण्टेरियो प्रशासन की ओर से भी तीनों सम्मानित रचनाकारों को प्रशस्ति-पत्र भेंट किए गए।
         हिन्दी चेतना टीम के सदस्यों को भी स्मृति-चिह्न भेंट किए गए। इस आयोजन के अवसर पर बड़ी संख्या में हिन्दी –प्रेमी और साहित्यकार उपस्थित थे ।

 

SudhaDingiriFamilyFoundation

SudhaDhingiriFamilyFoundation-2